
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
मेरा नाम श्रवण कुमार चंद्रवंशी है और आपको बता दे कि सिर्फ सोशल मीडिया और फोन से अपना समाज आगे नहीं बढ़ने वाला है वह तो एक साधन है।
अपने समाज से जुड़ने का लेकिन जब तक चंद्रवंशी समाज के युवा जमीनी स्तर पर नहीं आएंगे और अपने लोगों का समस्या नहीं सुनेंगे तब तक समाज को एकजुट नहीं कर पाएंगे।
हमने बिहार के विभिन्न गांव घूमे हैं तथा सभी गांव में एक ही चीज देखें हैं वो है शिक्षा के कमी हैं।
इसीलिए अपने समाज के गार्जियन लोगों से मेरा अपील है कि अपने बच्चों को पढ़ाए अथवा जो अपने ढंग से सक्षम है यो शर्ट फेको और कुर्ता पहनो और अपने पिछड़े हुए चंद्रवंशी समाज को आगे बढ़ने का काम में लग जाओ।
क्योंकि हम लोग का पूर्व में इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है और अभी का हाल बहुत ही दैनिय है इसका मैन दिक्कत है समाज में शिक्षा के कमी
हमारे नेता माननीय डॉक्टर भीम सिंह चंद्रवंशी सांसद राज्यसभा साध्य चंद्रवंशी चेतना मंच का नारा है
एकता। शिक्षा। संघर्ष। बदलाव
जय जरासंध। जय चंद्रवंशी समाज।