ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी
•पटना: जस्टिस रोहिणी आयोग के अनुशंसा को प्रकाशित करने के उपरांत केंद्र सरकार में भी बिहार के तर्ज पर अलग से अत्यंत पिछड़ी जाति को आरक्षण एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी अतः इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को अभिलंब प्रकाशित किया जाना चाहिए।
इसके लिए चंद्रवंशी चेतना मंच आंदोलनरत है इसके लिए अगामी 2025 में माननीय प्रधानमंत्री , महामहिम राष्ट्रपति एवं अन्य को भी ज्ञापन दिया जायेगा।
• लोग सभा और विधान सभा में आरक्षण: चंद्रवंशी चेतना मंच की मांग है कि अनुसूची जाति – जनजाति की भांति अत्यंत पिछड़ा जातियों को भी लोग सभा और विधान सभा में आरक्षण दिया जाए।
• राजगीर में खेल परिसर का नाम महाराज जरासंध के नाम पर हो : चंद्रवंशी चेतना मंच का यह भी कहना है कि राजगीर खेल परिसर का नाम महाभारत के प्रतापी योद्धा एवं मगध में प्रथम सम्राट महाराज जरासंध के नाम पर रखा जाना चाहिए।
➡️ चंद्रवंशी सहित अति पिछड़ा समाज के लोगों से अपील है कि हजारों की संख्या में 31 दिसंबर को दिन 11 बजे पटना के गर्दनिबाग धरना स्थल पर पहुंचने का कष्ट करे ।।
श्रवण कुमार चंद्रवंशी (प्रवक्ता बिहार प्रदेश)