[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईदेशबिहारराज्य

मृदुल भाषी शिक्षक का निधन, गुरुजनों मे छाई मायुसी

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 एक तरफ जहाँ रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर पुरा देश भर के लोगों द्वारा हर्षोल्लास पुर्वक झंडोत्तोलन किया गया।

वहीं सोनो प्रखंड के मनधाता गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय मनधाता के शिक्षक अजीत कुमार मैहता का बेगुसराय के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो जाने से सोनो प्रखंड के सभी गुरुजनों मे मायुसी छा गई । मृदुल भाषी व मिलनसार 48 वर्षिय स्व: मैहता बेगुसराय निवासी श्यामदेव मंडल का पुत्र थे।

जिनका इलाज बेगुसराय के एक अस्पताल मे चल रहा था , जहाँ पर इलाज के दौरान रविवार को पुर्वांह 9:30 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस लिए । वे बिति वर्ष 2006 से ही शिक्षक के पद पर रहकर बच्चों को शिक्षा देते रहे ।

उनके निधन की समाचार मिलते ही गुरुजनों मे नमन ओर श्रधांजलि देने का तांता लगा रहा । उनके निधन पर मायुसी होकर बड़ी संख्या में गुरुजनों ने उनकी आत्मा को शॉति प्रदान करने के लिए श्रधांजलि अर्पित करते रहे ।

श्रधांजलि अर्पित करने वाले गुरुजनों मे शाहनवाज आलम , पवनजीत , रतन लाल , बिनय दास , लक्ष्मीकांत पांडेय , कैलाश प्रसाद सिंह , मो0 समीम , अमरजीत राव , शशिकांत साह , निरंजन सिंह , पंकज सिंह , स्वेत प्रकाश‌ ,

धर्मेन्द्र कुमार सिंह , बिष्णुदेव जी , बिपिन कुमार सिंह , सिकंदर सिंह , शंकर रजक , मो0 शमशुल , उमेश मंडल , अरविंद साह , राजीव रंजन , भगवान बौद्ध , टिंकु शर्मा , दशरथ शर्मा , शिवराम दास , राजीव दास , नंदन दास आदि शामिल हैं ।

Check Also
Close