चंदौली चकिया का एसडीएम दिव्या ओझा सबसे टॉप सबसे बेहतर बना चकिया तहसील नंबर वन दिव्या ओझा के नाम से…
चकिया तहसील की SDM दिव्या ओझा...जिनकी तारीफ करते नहीं थकते लोग

चंदौली – चकिया तहसील की बड़ी खबर एसडीएम दिव्या ओझा का तारीफ करते नहीं थकते हैं लोग बता दे कि एक कहावत है आया समय उठो तुम नारी, युग निर्माण तुम्हें करना है! आजादी की खुदी नींव में तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है!! स्त्री को सृजनकर्ता कहा गया है. स्त्रियों को जब समान अवसर, समान अधिकार मिलता है, तब वे साबित कर देती हैं कि वे सृजनकर्ता के साथ ही अच्छी नेतृत्वकर्ता, अच्छी प्रशासक भी हो सकती हैं. हमारे सामने कई उदाहरण आते हैं, जब हमारे आसपास की महिलाओं ने साबित किया है कि चाहे जितनी भी बड़ी विपदा आई हो उन्होंने अपने धैर्य और साहस से उसे हरा दिया है. ऐसा ही कर दिखाया है चकिया तहसील की एसडीएम दिव्या ओझा ने. पढ़िए पूरी खबर…अपनी कार्यकुशलता, बेहतर मैनेजमेंट से चकिया तहसील ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशंसा और फरियादियों का सही समय पर निपटारा चकिया नगर वासियों को अपना कायल बना ली है. इसी कारण लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. एसडीएम हो तो दिव्या ओझा जैसा जो की चंद मिनटों में चकिया तहसील में बदल दे तस्वीर और खुशियों का माहौल




















