Monday 14/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषितसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गया
टॉप न्यूज़पटनाबिहारराज्य

आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप, 12वीं में लड़कियों का जलवा

आर्ट्स में अंकिता, साइंस में प्रिया और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप, 12वीं में लड़कियों का जलवा

आर्ट्स स्ट्रीम

1. अंकिता कुमारी (94.6%) 473 अंक

2. शाकिब शाह (94.6%)

3. अनुष्का कुमारी (94.2%)

4. रोकेया फात्मा (94.2%)

5. अर्चना मिश्रा (93.6%)

कॉमर्स स्ट्रीम

1. रौशनी कुमारी (95%) 475 अंक

2. अंतरा खुशी (94.6%)

3. सृष्टि कुमारी (94.2%)

4. निशांत राज (94.2%)

5. निधि शर्मा (94%)

साइंस स्ट्रीम

1. प्रिया जायसवाल (96.8%) 484 अंक

2. आकाश कुमार (96%)

3. रवि कुमार (95.6%)

4. अनुप्रिया (95.4%)

5. प्रशांत कुमार (95.4%)

Check Also
Close