Sunday 13/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गयाएससी एसटी को लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे शिक्षा सेवक और विकास मित्रसड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर“रेल आंदोलन” 12 वर्षो से जनआंदोलन जारी:- मनोजसंत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्राकस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोहराजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा 
उत्‍तर प्रदेशदेशबिहारराज्य

श्री सौर धर्म महासम्मेलन अयोध्याधाम मे सम्मिलित हुए राजस्थान, बिहार,  महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश, झारखंड,  उड़ीसा सहित देश के सैकडो लोग

श्री सौर धर्म महासम्मेलन अयोध्याधाम मे सम्मिलित हुए राजस्थान, बिहार,  महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश, झारखंड,  उड़ीसा सहित देश के सैकडो लोग

रिपोर्ट चारों धाम मिश्रा 

 अयोध्या धाम (उतरप्रदेश)मग धर्म संसद के तत्वावधान मे अयोध्याधाम स्थित स्वामी भगवताचार्य जी महाराज के आश्रम मे आयोजित दो दिवसीय श्री सौर धर्म महासम्मेलन सह मग मिलन महोत्सव मे देश विदेश के कई भूखण्ड से शाकद्वीपीय ब्राह्मणो ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का उद्घाटन काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीदेव मिश्र, कार्यक्रम संयोजक शैलेश पराशर एवं अन्य कई गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों को आयोजित समिति के द्वारा अंगवस्त्र फूलमाला मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस दौरान श्री सौर धर्म पंचांगम सहित कई अन्य पुस्तको का लोकार्पण मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया गया।

उसी कड़ी में बिहार के विभिन्न जिलों सहित रोहतास,भोजपुर औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, छपरा सहित अन्य कई जिले के मग ब्राह्मण अयोध्याधाम पहुंच कार्यक्रम के हिस्सा बने हैं।इस विशेष समारोह में भोजपुर और मगही भाषी लोगों का जुटान भी हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पटना का सीमा अभियान से जुड़े लोगों की मंडली भी आई जिसमे प्रकाश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उपेंद्र नारायण पाण्डेय, उमेश पाठक, उमेश मिश्र, चारोधाम मिश्र, योगेन्द्र कुमार पाठक, सुनील भारद्वाज सहित कई मग ब्राह्मण समाज के लोग शामिल रहे।

इस बीच पूरे देश के मग ब्राह्मण आपस में एक दूसरे से मिले और अपनी सांस्कृतिक सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों सहित पैसे और व्यवसाय से जुड़ी बातों पर आपसी चर्चा की।

अयोध्याधाम में आयोजित महासम्मेलन सह मग मिलन महोत्सव सह लोकार्पण के मौके पर उपस्थित देश के लिए एक मग जागरूकता का अभियान साबित हो रही है।

Check Also
Close