[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशदेशबिहारराज्य

श्री सौर धर्म महासम्मेलन अयोध्याधाम मे सम्मिलित हुए राजस्थान, बिहार,  महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश, झारखंड,  उड़ीसा सहित देश के सैकडो लोग

श्री सौर धर्म महासम्मेलन अयोध्याधाम मे सम्मिलित हुए राजस्थान, बिहार,  महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश, झारखंड,  उड़ीसा सहित देश के सैकडो लोग

रिपोर्ट चारों धाम मिश्रा 

 अयोध्या धाम (उतरप्रदेश)मग धर्म संसद के तत्वावधान मे अयोध्याधाम स्थित स्वामी भगवताचार्य जी महाराज के आश्रम मे आयोजित दो दिवसीय श्री सौर धर्म महासम्मेलन सह मग मिलन महोत्सव मे देश विदेश के कई भूखण्ड से शाकद्वीपीय ब्राह्मणो ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का उद्घाटन काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीदेव मिश्र, कार्यक्रम संयोजक शैलेश पराशर एवं अन्य कई गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों को आयोजित समिति के द्वारा अंगवस्त्र फूलमाला मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस दौरान श्री सौर धर्म पंचांगम सहित कई अन्य पुस्तको का लोकार्पण मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया गया।

उसी कड़ी में बिहार के विभिन्न जिलों सहित रोहतास,भोजपुर औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, छपरा सहित अन्य कई जिले के मग ब्राह्मण अयोध्याधाम पहुंच कार्यक्रम के हिस्सा बने हैं।इस विशेष समारोह में भोजपुर और मगही भाषी लोगों का जुटान भी हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पटना का सीमा अभियान से जुड़े लोगों की मंडली भी आई जिसमे प्रकाश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उपेंद्र नारायण पाण्डेय, उमेश पाठक, उमेश मिश्र, चारोधाम मिश्र, योगेन्द्र कुमार पाठक, सुनील भारद्वाज सहित कई मग ब्राह्मण समाज के लोग शामिल रहे।

इस बीच पूरे देश के मग ब्राह्मण आपस में एक दूसरे से मिले और अपनी सांस्कृतिक सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों सहित पैसे और व्यवसाय से जुड़ी बातों पर आपसी चर्चा की।

अयोध्याधाम में आयोजित महासम्मेलन सह मग मिलन महोत्सव सह लोकार्पण के मौके पर उपस्थित देश के लिए एक मग जागरूकता का अभियान साबित हो रही है।

Check Also
Close