Monday 14/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
राम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषितसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गयाएससी एसटी को लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे शिक्षा सेवक और विकास मित्रसड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर
अरवलछात्रदेशबिहारराज्य

बिहार में दूसरा स्थान अरवल के लाल आकाश ने रचा इतिहास

बिहार में दूसरा स्थान अरवल के लाल आकाश ने रचा इतिहास.

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी (अरवल) अरवल जिले के सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगा विगहा गांव निवासी आकाश कुमार ने विज्ञान संकाय में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव का नाम रोशन किया है बल्कि जिला का भी नाम रोशन किया है।

इस बच्चे ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले लड़के को मात दिया जा सकता है। आकाश कुमार की प्राथमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटन विगहा में हुई।

एसजीएस उच्च विद्यालय मंगा विगहा से इन्होंने मैट्रिक पास किया तथा पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया था . वही जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.इस बार इंटर साइंस में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपने को साकार कर दिया।

आकाश कुमार ने बताया कि बचपन से ही मुझे पढ़ लिखकर बड़ा डॉक्टर बनने की इच्छा हैं.काफी ग़रीबी में जीवन बसर करने के बाद अक्सर पिता दिवाकर प्रसाद सिंह से प्रेरणा मिलती थी कि पढ़ाई ही एकमात्र रास्ता है जिससे गरीबी की दलदल से बाहर निकला जा सकता है। पिता की प्रेरणा ,माता का आशीर्वाद ,परिवार जनों के स्नेह ने यह सुनहरा दिन सामने ला दिया।

वर्षों की तपस्या और मनोकामना पूरी हो गई ।लड़के ने बताया कि मुझे भरोसा था कि इंटर विज्ञान में भी राज्य में स्थान आएगा, लेकिन दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद काफी खुशी हो रही है ।

थोड़ा सा और प्रयास करता तो स्टेट टॉपर भी बन जाता। इसने बताया कि पढ़ लिखकर नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर बड़ा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है।

बच्चों की खुशी से प्रसन्न माता शांति देवी तथा चाची मुंगिया देवी ने बताई कि पढ़ाई के प्रति लड़का इतना समर्पित था कि कभी-कभी खाना खाने के लिए भी भूल जाता था।

तब इसे जाकर खाना खिलाती थी। मिट्टी के मकान में रहकर अकेले पढ़ाई के प्रति अपनी सारी क्षमता झोंक दी ।परिणाम सामने है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए यह किसी रोल मॉडल से कम नहीं है।

इसने सफलता का परचम लहराकर यह साबित कर दिया कि यदि पढ़ाई के प्रति समर्पण हो तो गरीबी कभी भी सफलता के आडे नहीं आती है। आकाश की माता जी माली पंचायत से पूर्व पंचायत समिति सदस्य रही है.

बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है. समाजसेवी राजीव रंजन सिंह समेत अन्य लोगो ने मंगा बिगहा गांव पहुंचकर बच्चे को बधाई दी.

Check Also
Close