[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

शादी का झांसा देकर कई बार करता रहा यौन शोषण, याद दिलाया वादा तो करने लगा नाटक; युवक के घर युवती… ने फोन मिलाकर बात किया तो घर वाले बोले जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता

चंदौली के चकिया कोतवाली थाना क्षेत्र दिरेहू की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवती की मेडिकल जांच करा करके न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है।

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा युवक।

पुलिस ने FIR दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच कराई।

चंदौली के चकिया थाना कोतवाली में चकिया थाना क्षेत्र दिरेहू की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वार्ड नंबर 16 अलीनगर मुगलसराय निवासी विशाल यादव पुत्र बच्चे लाल यादव और उनके कुछ साथी यौन शोषण करवाने में मदद करते थे और इन सभी के खिलाफ चकिया थाने में प्राथमिकी कराई गई है।

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी ?

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवती की मेडिकल जांच करा करके न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है। इसकी पुष्टि करते हुए चकिया थाना आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
दर्ज FIR बताया

दर्ज FIR बताया पीड़िता ने क्या बताया ?

युवती ने थाने में दर्ज FIR बताया है कि वह लड़का के घर के लोग मेरा रिश्तेदार हैं मेरे घर पर आते जाते थे इसी दौरान विशाल यादव पुत्र बच्चे लाल यादव से उसकी मुलाकात हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस बीच युवक विशाल यादव ने उससे शादी करने और साथ जीने-मरने का वादा किया। शादी का झांसा देकर वह युवती के साथ कई बार शारीरीक संबंध बनाने लगा।

युवती को शादी करने का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। इस बीच लड़के ने युवती को दोबारा यौन शोषण करने का नाटक भी किया। युवती ने जब घर लेकर चलने के लिए दबाव बनाया, तो 21 मार्च 2025 को लड़के ने शादी करने व घर ले जाने से इनकार कर दिया।

आरोपी के पिता पर गाली-गलौज करने का आरोप

इसके बाद युवती लड़के के घर पर फोन करके अपनी आपबीती सुनाई। इस पर लड़के के पिता ने उसके साथ गाली-गलौज करके फोन काट दिया। इसके बाद युवती ने स्वजन को घटना की जानकारी दी।

घरवालों के सहयोग से युवती ने लड़के और उसके साथी के FIR कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट

Check Also
Close