Friday 11/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
घर में सोयी नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास, केस दर्जप्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति गठित, विकास को मिलेगी गतिभाजपा के शिखर पर जाने का असल राज पार्टी कार्यकर्ताप्रखंड स्तरीय बीस सूत्री के गठन पर जनता दल (यू०) के कार्यकर्ताओं ने जताई खुशीभाजपा नेता स्वo राजकिशोर प्रसाद की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथिअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठकपिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तारशेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरूमुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानितथानाध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली बधाई, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा हुए सम्मानित 
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

शादी का झांसा देकर कई बार करता रहा यौन शोषण, याद दिलाया वादा तो करने लगा नाटक; युवक के घर युवती… ने फोन मिलाकर बात किया तो घर वाले बोले जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता

चंदौली के चकिया कोतवाली थाना क्षेत्र दिरेहू की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवती की मेडिकल जांच करा करके न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है।

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा युवक।

पुलिस ने FIR दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच कराई।

चंदौली के चकिया थाना कोतवाली में चकिया थाना क्षेत्र दिरेहू की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वार्ड नंबर 16 अलीनगर मुगलसराय निवासी विशाल यादव पुत्र बच्चे लाल यादव और उनके कुछ साथी यौन शोषण करवाने में मदद करते थे और इन सभी के खिलाफ चकिया थाने में प्राथमिकी कराई गई है।

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी ?

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही युवती की मेडिकल जांच करा करके न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है। इसकी पुष्टि करते हुए चकिया थाना आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
दर्ज FIR बताया

दर्ज FIR बताया पीड़िता ने क्या बताया ?

युवती ने थाने में दर्ज FIR बताया है कि वह लड़का के घर के लोग मेरा रिश्तेदार हैं मेरे घर पर आते जाते थे इसी दौरान विशाल यादव पुत्र बच्चे लाल यादव से उसकी मुलाकात हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस बीच युवक विशाल यादव ने उससे शादी करने और साथ जीने-मरने का वादा किया। शादी का झांसा देकर वह युवती के साथ कई बार शारीरीक संबंध बनाने लगा।

युवती को शादी करने का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। इस बीच लड़के ने युवती को दोबारा यौन शोषण करने का नाटक भी किया। युवती ने जब घर लेकर चलने के लिए दबाव बनाया, तो 21 मार्च 2025 को लड़के ने शादी करने व घर ले जाने से इनकार कर दिया।

आरोपी के पिता पर गाली-गलौज करने का आरोप

इसके बाद युवती लड़के के घर पर फोन करके अपनी आपबीती सुनाई। इस पर लड़के के पिता ने उसके साथ गाली-गलौज करके फोन काट दिया। इसके बाद युवती ने स्वजन को घटना की जानकारी दी।

घरवालों के सहयोग से युवती ने लड़के और उसके साथी के FIR कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव कि रिपोर्ट

Check Also
Close