Friday 25/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सुखलही के 18 अग्नि पीड़ितों को सीओ ने दी राहत सामग्री, जल्द मिलेगा चेकप्रशांत किशोर ने जमुई की धरती, जैन मुनि की धरती, से भरी हुंकारबिहार की जनता डबल इंजन की सरकार से मुक्ति चाहती है :- अवधेश यादवप्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी विकास की सौगातनोखा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेलदेश के प्रधानमंत्री ने दी बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगातसिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के भारत माला परियोजना का डीएम ने किया समीक्षाविवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलतापहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग: आनंद चंद्रवंशी1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह: डॉ मनीष रंजन
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

डीएम साहब एसपी साहब और चकिया के एसडीएम साहब कब होगा धोखाधड़ी फ्रॉड गिरी करने वाले पर कार्रवाई

चंदौली चकिया तहसील से बड़ा मामला आया है सामने बता दें कि राजनाथ, दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधी राम मूलनिवासी सोनहूल का है चकिया तहसील में फर्जी तरीके से लगभग 50 साल पहले अपना जमीन किसी और को बेच दिया था बैनामा कर दिया था जिन्होंने राजनाथ दूधनाथ से बैनामा किया वह भी कुछ साल बाद कमला रामबृक्ष नवरंग रामचरित्र को जमीन बैनामा कर दिया जब से बैनामा हुआ है कमला, रामबृक्ष, नवरंग, रामचरित्र, उसी जमीन पर 10 (ग) पर लगभग 40 45 साल से उसी जमीन पर काबिज है हैरान करने वाले बात यह सामने आ रहा है कि फिर उसी जमीन पर प्रथम विक्रेता राजनाथ , दूधनाथ अधिकारियों के मिली भगत से दोबारा उसी बैनामा जमीन पर फ्रॉड गिरी से खतौनी पर नाम चढ़ावा लिया इस बात को लेकर जब मीडिया में समाचार प्रकाशित हुआ तो चकिया तहसील में खलबली मच गई फोर्जरी तरीके से नाम चढ़ावा कर आज खुलेआम अधिकारियों के बीच में घूम रहा है ना कोई है डर प्रशासन का बता दें कि धारा 420 भारतीय दंड संहिता (IPC) की एक धारा है जो धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति का वितरण करने के लिए प्रेरित करने से संबंधित है. इस धारा के तहत दी जाने वाली अधिकतम सजा 7 साल की कैद और जुर्माना है. धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत दोषी है, वह खुलेआम घूम रहा है और प्रशासन उसे पकड़ने में विफल है।

Check Also
Close