Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली चकिया तहसील में बैनामा जमीन पर धोखे से खतौनी पर किया फर्जीवाड़ा… धोखाधड़ी से कर लिया बैनामा जमीन पर खतौनी पर नाम

चंदौली चकिया तहसील में जमीन को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों की बैनामा करोड़ की जमीन पर दोबारा नाम चढ़ावा लिया. मीडिया ने इस गुप्त कारनामे का पर्दाफाश करते हुए  पीड़ित को न्याय के लिए 420 का मुकदमा चकिया थाने में करने की अपील की है. इस मामले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिनकी जांच वर्तमान एसडीएम विकास मित्तल के द्वारा जारी है.


जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि मामले की शिकायत करने वाले पीड़ित बृजेश सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय नवरंग सिंह यादव मूल निवासी तिलौरी के अपने जवाब में खुलासा किया कि दीप्ति देव यादव पूर्व एसडीएम बैनामा जमीन पर गुप्त में रखकर एक तरफा अपने न्याय के अदालत में पीड़ित को बिना नोटिस बिना जानकारी देते हुए एक तरफा आदेश राजनाथ व दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधिराम मूलनिवासी सोनहुल के पक्ष में बैनामा जमीन पर गजब का खेल खेल दिए वही दीप्ति देव यादव का आदेश लेकर राजनाथ व दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधीराम पीड़ित के बैनामा जमीन पर गलत फर्जी तरीके से नाम चढ़ावा कर बिंदास खुलेआम घूम रहा है अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं पूर्व एसडीएम दीप्ति देव यादव की न्याय के भूमिका भी संदेह के घेरे में है. इस मामले में वर्तमान एसडीएम विकास मित्तल ने विभागीय कार्रवाई और राजनाथ व दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधीराम मूलनिवासी सोनहूल के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिए हैं

Check Also
Close