[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशपुरस्कारराज्य

ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार थाईलैंड में होंगे सम्मानित

ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार थाईलैंड में होंगे सम्मानित।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आजमगढ़ जनपद के ठेकमा विकास खंड में पदस्थापित ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार को उनके समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए 26 मई 2025 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह सह विश्व शांति और भाषा महोत्सव में मानवता में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक ने कम समय में साहित्य और समाज सेवा में अपनी अति विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने 22 ऐतिहासिक पुस्तकों की रचना की है और अपने सरकारी दायित्वों का निर्वहन करते हुए हजारों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

उनके द्वारा स्थापित दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र विश्व में अपनी तरह का एकमात्र केंद्र है, जहां 100 से अधिक शोधकर्ता मानवता के विविध व्यावहारिक विषयों पर अनुसंधान कार्य कर रहे हैं जो निश्चित ही समाज को एक नई दिशा देगा।

धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज और देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के प्रमुख सुनील दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में महामहिम राजा जनरल ग्रैंड मास्टर प्रोफेसर दातो सेरी, थाईलैंड, डॉ. सुमपंद रथफट्टाया डीएससी, थाईलैंड और जेपी, वाईएमओकेएम 11 रिच महाराजा, इंडोनेशिया के कर कमलों से डॉ. अभिषेक को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. अभिषेक की पुस्तक विश्वगुरु भारत के निर्माण में संत सौरभ जी महाराज के योगदान का विमोचन होगा।

साथ ही, उनके द्वारा निर्मित दुनियां के असाधारण गतिविधियों को डिजिटल अभिलेख संधारण हेतु यूनिक रिकॉर्ड्स ऑफ यूनिवर्स वेब पोर्टल का भी भव्य शुभारंभ किया जाएगा।

डॉ. अभिषेक का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का उत्सव है, बल्कि यह भारत के साहित्य, समाज सेवा और मानवता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है।

Check Also
Close