मोतिहारी में हुआ जिला गृहरक्षको के चयन प्रक्रिया में 700 उम्मीदवारों में 95 हुए सफ़ल

मोतिहारी में हुआ जिला गृहरक्षको के चयन प्रक्रिया में 700 उम्मीदवारों में 95 हुए सफ़ल
विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक मे पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए आज दिनांक 31.05.2025 को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 700 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिनमे से कुल 485 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मलित हुए।

1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 112 उम्मीदवार सफल हुए। 103 उम्मीदवारों के ऊँचाई एवं सीना की माप की गई। ऊँचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 9 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये।

इस प्रकार आज दिनांक 31.05.2025 को ऊँची कूद, लम्बी कूद और गोला फेक की परीक्षा में कुल 103 उम्मीदवारों ने भाग लिये। जिसमें 8 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये एवं 95 उम्मीदवार चिकित्सीय जाँच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये ।




















