नवागत (SHO) शहाबगंज थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का स्वागत

नवागत (SHO) शहाबगंज थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का स्वागत
थाने पर लोग दे रहे बधाई और कर रहे हैं स्वागत
माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर लोग खिला रहे मिठाई
चंदौली जिले के शहाबगंज थाने के नवागत थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का स्वागत अन्वी ऑटो सेल्स के डायरेक्टर राजीव विश्वकर्मा
महमूद आलम वरिष्ठ जिला मंत्री
राजकुमार मोदनवाल उपाध्यक्ष
कुंदन चौहान व्यापार मंडल अध्यक्ष शहाबगंज
इमरान खान
दिनेश गुप्ता
एमडी तस्लीम अहमद
विनोद यादव द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट करते हुए किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी को मिठाई खिलाकर थाना इलाके में स्वागत करके अच्छे कार्य के लिए शुभ कामनाएं दी गयीं।

कार्यभार ग्रहण कर नई पारी की शुरुआत करने वाले शहाबगंज के नवागत एसएचओ अर्जुन सिंह को बधाई देने और स्वागत करने का अनवरत क्रम जारी है। उनको जानने और चाहने वाले लोग मोबाइल के जरिए या थाने पर पहुंचकर उनको नई पारी के लिए शुभकामना संदेश दे रहे हैं।
इस दौरान नवागत थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे स्नेह को और प्रगाढ़ बनाने व अपने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि क्षेत्र में अमन चैन शान्ति कायम रहे व लोगों को सुलभ न्याय मिल सके। पहले चार्ज को और बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश करेंगे।




















