
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्न
सीतामढ़ी जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध और सर्वाधिक लोकप्रिय महाविद्यालय श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 75 वें स्थापना दिवस पर बीते 12 जून से महाविद्यालय के खेल मैदान में ही चार दिवसीय आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल क्रिकेट मैच में बैरगनिया की रॉयल क्रिकेट अकैडमी ने सीतामढ़ी को रोमांचक ढंग से पराजित किया l
टॉस जीतकर सीतामढ़ी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दस ओवर में पाँच विकेट खोकर 98 रन स्कोर किया l जबकि जवाब में उतरी Bairgania की टीम ने चार विकेट खोकर अंतिम बॉल पर चौके की मदद से .lomharshak जीत दर्ज कर लिया l
राघव आर्य को Player. OF the Match का खिताब suranad के विरुद्ध (13.june, 25).को और Man of the Series का इनाम भी राघव को ही आज रविवार को sadar DSP राम कृष्ण ने अपने कर कमलों से दिया l
मालूम हो कि DSP, SADAR कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे! मालूम हो कि पूरे टूर्नामेंट में राघव ने आठ विकेट लिया और 75 रन प्राप्त किया था l
रविवार को ही राघव ने रॉयल क्रिकेट अकैडमी, बैरगनिया की तरफ से खेलते हुए 22 रन बनाया जबकि दो विकेट भी झटका l वहीं अंकित की Man of the मैच अधिकतम 37 रन बनाने पर दिया गया l




















