नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में गया जी DM से स्पीडी ट्रायल कराने तथा पीड़िता को निर्भया कोष से आर्थिक मदद देने का अनुरोध

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में गया जी DM से स्पीडी ट्रायल कराने तथा पीड़िता को निर्भया कोष से आर्थिक मदद देने का अनुरोध
जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जिला गया जी, थाना लुटूआ, ग्राम दीघासीन में 22 जून के अपराह्न में अत्यंत पिछड़ी ( Chandravanshi) जाति की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस केस लेने में आनाकानी कर रही थी.

जैसे ही मुझे सूचना मिली मैंने गया के आरक्षी अधीक्षक से बात की और त्वरित कार्रवाई कार्रवाई करायी. मुकदमा कायम हुआ और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
चन्द्रवंशी चेतना मंच की जिला कमिटि के साथियों के साथ आज मैंने उक्त गांव का दौरा किया. पीड़िता तथा उसके परिजनों से मिलकर एकता प्रदर्शित किया और कुछ आर्थिक मदद भी की.

थानेदार को बुलाकर आवश्यक हिदायत दिया. गया जी के सीनियर एसपी और डीएम से बात कर मुकदमे का स्पीडी ट्रायल कराने तथा पीड़िता को निर्भया कोष से आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया. डीएम ने दोनों ही बिंदुओं पर सकारात्मक जवाब दिया है.




















