[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
औरंगाबादबिहारराज्य

 अतिपिछड़ा समाज को सता मे हिस्सेदारी देना होगा:- धर्मेन्द्र

अतिपिछड़ा समाज को सता मे हिस्सेदारी देना होगा:- धर्मेन्द्र

रिपोर्ट मंटू कुमार 

औरंगाबाद में अतिपिछड़ा समाज का बैठक किया गया! जिसमें अतिपिछड़ा समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए! इस मौके पर सर्व सम्मती से अति पिछड़ा समाज का सम्मेलन 12 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर प्रबुध लोगों ने अति पिछड़ा समाज को आबादी के अनुसार विधानसभा और लोकसभा मे राजनैतिक भागीदारी दिये जाने की बात कही। साथ ही वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव मे अति पिछड़ा के राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा किये।

आगे इस बैठक में चर्चा करते हुए नवीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा की सता मे बैठने के लिए अतिपिछड़ा समाज को राजनैतिक भागीदारी देना होगा।

आगे उन्होंने कहा की कोई भी राजनीतिक दल हल्का मे लेने का भूल न करें! क्योंकी अतिपिछड़ा समाज अगर सता मे किसी को बैठाना जानता है तो हटाना भी जानता हैं। वही बिनोद ठाकुर ने कहा की अतिपिछड़ा समाज इस बार अपना हक लेकर रहेगी।

गया प्रजापती ने औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा सीट मे से कम से कम एक सीट पर टिकट देने वाला दल को ही अति पिछड़ा समाज साथ देने की बात बोले! शारदा शर्मा और राजरूप पाल ने अति पिछड़ा समाज के एकजुट होने की आहवान करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने का बात बोले।

आगे वक्ताओ ने कहा कि अति पिछड़ा समाज को राजनैतिक रूप से इग्नोर करना किसी भी दल को भारी पड़ेगा! और इसबार अति पिछड़ा के प्रत्याशि को जो पार्टी टिकट देगा हम लोग वोट उसी को करेंगे! नही तो निर्दलीय प्रत्याशि उतारने की बात बोले।

इस मौके पर राजरूप पाल , विनोद ठाकुर , शारदा शर्मा , गया प्रजापति , दिनेश पाल , बीरेन्द्र चंद्रवंशी , दिलीप गुप्ता , बबन प्रजापति , अरविंद ठाकुर, राजदेव पाल, मंजय शर्मा, शंकर ठाकुर, सुदामा सिंह, शिवम कुमार, राजु ठाकुर, अजित ठाकुर, उपेंद्र सिंह, नवल प्रसाद, मुना कुमार लोग उपस्थित हुए!

Check Also
Close