
सावन के पहली सोमवारी कों बागमती नदी ढेँग घाट पर श्रद्धालुओ कि उमड़ी भारी भीड़
प्रशासन की और से SDRF की पूरी तैयारी थीं!
बैरगनिया अंचलाधिकारी रंजीत कुमार खुद अपने घाट का जायजा लें रहें हैं!
सीतामढ़ी: बैरगनिया प्रखंड के सभी गाँव से और ढेँग गाँव से बहुत श्रद्धालु नाचते गाते भगवान शिव के गाने पर नदी पर आकर भगवान शिव का जल अभिषेक किये!

सावन का पावन महीना सुरु होते ही श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच बैरगनिया के बंगवाती नदी में जल उठते के लिए स्थानीय प्रशासन के तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए SDRF टीम को मुस्तैद किया गया है किसी भी अन होनी से निपटने के लिए मौके पर बैरगनिया अंचल अधिकारी रंजीत कुमार मौजूद है!




















