[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जानिए चंदौली को क्या-क्या देकर उड़ गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें पूरा वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अब चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र को औद्योगिक विकास का केंद्र बनाने के लिए लैंड बैंक की मदद से उद्योगों को आमंत्रित करने की योजना पर काम कर रही है।

चंदौली को मिलेंगे दो नए एक्सप्रेस-वे

दिल्ली और लखनऊ से होगा सीधा जुड़ाव

डिग्री कॉलेजों में साइंस की पढ़ाई

मुगलसराय में एलिवेटेड पुल

नौगढ़ में हजारों करोड़ के निवेश का प्लान….और भी बहुत कुछ

मुख्यमंत्री ने बताया कि चंदौली को अब देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दो नए एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है और सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अब चंदौली, सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक ले जाने की योजना है।

इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे, जो मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित है, उसे अब मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी होते हुए चंदौली व गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं से जिले को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास का बड़ा अवसर मिलेगा।

मांगी गईं प्रमुख परियोजनाएं: 
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कई मांगें भी रखी गईं जिनमें शामिल हैं:——
1. गंगा नदी पर एक अतिरिक्त पुल
2. मुगलसराय में एलिवेटेड पुल का निर्माण
3. जनपद के डिग्री कॉलेजों में विज्ञान विषय की पढ़ाई की सुविधा
4. चंदौली मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की प्रतिमा की स्थापना

मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

नौगढ़ में लैंड बैंक के जरिए औद्योगिक विकास की योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अब चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र को औद्योगिक विकास का केंद्र बनाने के लिए लैंड बैंक की मदद से उद्योगों को आमंत्रित करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि यह योजना सफल होती है तो हजारों करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

वाराणसी से जुड़े विकास की धुरी बनेगा चंदौली
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप चंदौली को वाराणसी के विकास मॉडल से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, “चंदौली अब केवल एक कृषि प्रधान जनपद नहीं, बल्कि औद्योगिक विकास के जरिए पूर्वांचल के विकास की धुरी बनेगा।”

कहा जा रहा है कि इस दौरे में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से चंदौली के लोगों में नवीन अवसरों और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जागी है।

 

Check Also
Close