हाईवे पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी गैंग अरेस्ट, तमंचा और कारतूस के साथ दो शातिर दबोचे
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा, चौकी प्रभारी भूपौली उप निरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार, चन्द्रदेव प्रमुख थे।

मुखबिर की सूचना पर हुयी कार्रवाई
अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने पकड़े तेल चोर
चोरों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद
चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने मंगलवार रात हाईवे पर खड़े ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आयुध अधिनियम और बीएनएसएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुखबिर की सूचना से हुआ पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा और प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ लोग ढाबों पर खड़ी ट्रकों से तेल चोरी करने की योजना बना रहे हैं।
तेजी से भागी कार, पीछा कर पकड़ा गया गिरोह
सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब वाराणसी एनएच-19 पर पहुंची तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (UP67AK7156) गलत दिशा से चंदौली की ओर भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कार को कामाख्या पेट्रोल पंप से 200 मीटर पहले रोक लिया। कार में बैठे दोनों संदिग्धों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजय कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व. बब्बन चतुर्वेदी, निवासी बरठी, थाना सकलडीहा और कमलेश सोनकर पुत्र स्व. घिसियावन सोनकर, निवासी डेढ़ावल, थाना सकलडीहा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान विजय कुमार के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और लोडेड चेम्बर से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद
कार की जांच करने पर पुलिस को 15 गैलन तेल, एक प्लास्टिक की पाइप, एक प्लास, और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। यह सभी उपकरण ट्रकों से तेल चोरी में प्रयुक्त किए जाते थे।
पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विजय कुमार चतुर्वेदी के खिलाफ थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 291/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और कमलेश सोनकर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 133/25 धारा 305(A)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
जांच में जुटी पुलिस, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 299/2025 धारा 313 बीएनएसएस व 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा, चौकी प्रभारी भूपौली उप निरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार, चन्द्रदेव प्रमुख थे।
इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल तेल चोरी की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया, बल्कि असलहा रखने वाले खतरनाक अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर सराहना दी है।




















