[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जो बात सीएम के चंदौली के दौरे में न कह सके, वो सारी बनारस में बोले सभी BJP विधायक

बैठक में चंदौली जिले से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भाग लिया और मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्रों के मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की।

मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्वांचल के कई विधायक

क्षेत्र की समस्याएं और विकास कार्यों पर रखी बात

चंदौली के भाजपा विधायकों ने रखी अपनी मांगें

जानिए किसने क्या कहा और क्या मांगा

पूर्वांचल के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक, विधायकों से क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली सीएम योगी ने, सैयदराजा विधायक ने पंप कैनाल और उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने की रखी मांग, चकिया विधायक ने नौ साल से रुके पुल निर्माण की समस्या उठाई, मुगलसराय विधायक ने जाम और बुनियादी सुविधाओं का मुद्दा उठाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्वांचल के कई जिलों के मंत्रियों, विधायकों और एमएलसी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं, अधूरे विकास कार्यों और जनहित के लंबित मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। बैठक में चंदौली जिले से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भाग लिया और मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्रों के मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की।

सैयदराजा को ‘शिवाजी नगर’ बनाने का प्रस्ताव
विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके क्षेत्र में पंप कैनालों की क्षमता कम होने के कारण सिंचाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने अदसड़ विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि, सैयदराजा डिग्री कॉलेज में संत बाबा कीनाराम की प्रतिमा स्थापना और सैयदराजा का नाम बदलकर “शिवाजी नगर” रखने का भी आग्रह किया। विधायक ने क्षेत्र में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा कराने की मांग की।

नौ वर्षों से अधूरा गरई नदी पुल का मुद्दा उठा
चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री को चकिया-अहरौरा मार्ग पर स्थित गरई नदी पुल का मुद्दा प्रमुखता से बताया। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण कार्य बीते नौ वर्षों से अधूरा है, जिससे क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने इसके शीघ्र निर्माण की मांग रखी।

मुगलसराय नगर में जाम से निजात दिलाने की मांग
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष पीडीडीयू नगर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को उठाया। उन्होंने नगर में एलिवेटेड फ्लाईओवर पुल निर्माण, न्यायालय भवन का शिलान्यास, रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना और नियामताबाद क्षेत्र में जांच के कारण रुके कॉलेज निर्माण को शुरू कराने की मांग रखी। विधायक ने बताया कि ये सभी परियोजनाएं जनता की वर्षों पुरानी मांगें हैं और इनसे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पूर्वांचल के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सभी विधायकों के सुझावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान सकारात्मक माहौल में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा हुई, जिससे जनप्रतिनिधियों को उम्मीद है कि आगामी समय में उनके क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को गति मिलेगी।

 

 

Check Also
Close