भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने किसान और ग्रामीणों का समस्याओं को लेकर चकिया तहसील दिवस में ज्ञापन सौंपा
चंदौली / चकिया – चकिया तहसील समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने तहसील समाधान दिवस पर आज शनिवार दिनांक 2/8/ 2025 को मौके पर समाधान दिवस में गए तो वहां एसडीएम नहीं पाए गए जब आस पास कर्मचारीयों और अन्य अधिकारियों से पूछा गया तो कहा आज एसडीएम डिप्टी सीएम के दौर में है तब जाकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मजबूरन ग्रामीणों एवं किसानों का समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में देखरेख करने वाले इंचार्ज को विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने अन्य मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा की।… किसानों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। किसानों ने ग्रामीणों का व अन्य समस्या रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन के संगठन और साथ-साथ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में व अन्य किसान शामिल रहे।





















