
17 को महावीरी झंडा को लेकर बैरगनिया थाना में हुई शांति समिति की बैठक
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक के अध्यक्षता में महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई!

जिसमें थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक.कबिता कुमारी. बलिराम कुमार. बंटी कुमार. नगारपरिषद के सभापति के प्रतिनिधि और पति ब्रजमोहन कुमार. उपसभापति धीरज कुमार. सांसद प्रतिनिधि दामोदर गड़िया. राजकिशोर सिंह. बाबा विश्वनाथ पाठक, जदयू नेता आदित्य मिश्रा, राजकुमार सिंह, भाजपा नेता दीपक चौटाला, जियालाल ठाकुर. वार्ड पार्षद राहुल खान राज कुमार, रुदल राम प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान प्रखंड मंत्री विश्व हिन्दू परिषद एवं गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।




















