
राजस्व महाअभियान के तहत पहला शिविर दक्षिणी बराव पंचायत में हुआ आयोजित
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड के दक्षिणी बराव पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत पहला शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ मधुसूदन चैरसिया ने बताया कि राजस्व महा अभियान शिविर के माध्यम से जमाबंदी में सुधार के लिए जमाबंदी की न प्रति आवेदन पर पत्र ली गई। कैंप में आवेदकों को ड ऑनलाइन एंट्री कैंप के बाद आवेदनों के ऑनलाइन ने करना सूनिश्चित किया गया। कैंप में आने वाले आवेदन न परीमर्जन प्लस, दाखिला खारिज प्रक्रिया के अनुसार र किया गया।
सीओ मधुसूदन चैरसिया ने बताया कि इस दे राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों का नाम, खाता खेसरा, रकवा और लगान जैसे जानकारी अशुद्धियों को सुधार किया गया। इस अभियान में उन मामले से न संबंधित जो जमाबंदी ऑफलाइन रजिस्टर है मौजूद थी र उसे ऑनलाइन नहीं हो पाई उसे ऑनलाइन भी किया गया।
विरासत और बंटवारे के नामकरणों को प्रक्रिया किया गया। रैयत की मृत्यु के बाद कानूनी बारिशों र के नाम रिकॉर्ड अपडेट किया गया। प्रखंड का पहला शिविर का आयोजन नोखा प्रखंड के दक्षिणी बराव पंचायत में किया गया।
इस मौके पर सीओ मधुसूदन चैरसिया और राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति में जमाबंदी की प्रति जो वितरण करने के बाद उनमें दिए गए अशुद्धि को दूर करने का काम किया गया।
यह कार्यक्रम एक अभियान के तहत शिविर के मध्यम से किया गया जो कि मंगलवार को लगभग 4 रू०० बजे तक जारी है। मौके पर मुखिया अनिशा कुमारी, विवेक कुमार, उप मुखिया सहित कई लोग मौजूद रहे।




















