[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशपटनाबिहारराज्य

बिहार में छात्राओं की सबसे बड़ी भागीदारी के साथ स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैंप ने रचा नया इतिहास

बिहार में छात्राओं की सबसे बड़ी भागीदारी के साथ स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैंप ने रचा नया इतिहास

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार गर्व के साथ घोषणा करता है कि हाल ही में आयोजित वन-डे स्कूल स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैंप प्रोग्राम में अब तक की सबसे अधिक संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

इस पहल का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव एवं बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर सैयद अबादुर रहमान ने किया, जिनका लक्ष्य जमीनी स्तर पर स्पोर्ट क्लाइंबिंग को बढ़ावा देना और लड़कियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इतनी बड़ी भागीदारी को संभव बनाने में स्कूल कोच संजीत कुमार का योगदान सराहनीय रहा। यह उपलब्धि बिहार की बालिकाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

इस अवसर पर सचिव सैयद अबादुर रहमान ने कहा:

“यह बिहार के लिए गर्व और ऐतिहासिक पल है। इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का स्पोर्ट क्लाइंबिंग में भाग लेना, लैंगिक समानता और ओलंपिक मान्यता प्राप्त इस खेल के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा लक्ष्य है कि स्पोर्ट क्लाइंबिंग को सुरक्षित, सुलभ और प्रेरणादायी बनाया जाए ताकि हर बच्चा, विशेषकर बेटियाँ, इसमें भाग ले सकें।”

स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने भी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि “बेटियों की इस ऐतिहासिक भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की बालिकाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार हैं। एसोसिएशन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के लिए निरंतर कार्य करेगा।”

एसोसिएशन ने स्कूल कोच संजीत कुमार, प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों के समर्पण और प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। यह शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और खेल उत्कृष्टता की ओर एक आंदोलन है।

Check Also
Close