[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मैं रहूं या ना रहूं मैनाटाड़ सिकटा सलामत रहें: पूर्व मंत्री

मैं रहूं या ना रहूं मैनाटाड़ सिकटा सलामत रहें: पूर्व मंत्री

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सूबे के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का इनरवा पंचायत के इनरवा के देवीगंज में ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शानदार स्वागत किया। इस दौरान इनरवा देवीगंज के ग्राउंड में इनरवा के सामाजसेवी मनोज गिरी सहित लोगों के द्वारा छेना से तौला गया।

मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आपका बेटा,भाई बनकर सेवा किया हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं मंत्री भी रहा।फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

आप सभी हमारे कार्यों के विकास कार्यों पर विश्वास करते हुये अपना आशीर्वाद दें।आप लोग हमसे अपनी मजदुरी करवायें,सेवा करायें। उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि आप मुझे आशीर्वाद दें मैं मैनाटाड़ के अहिरासिसवा से लेकर मानपुर तक जंगली जानवरों से फसलों के बचाव को लेकर घेराबंदी कराउंगा।उन्होंने कहा कि सिकटा मैनाटाड़ की बेहतरी के लिए एक हजार बार जय श्री राम बोलना पड़ेगा तो हजारों बार जय श्री राम बोलूंगा।

आगे कहा कि सिकटा मैनाटाड़ की जनता खुले मंच से बता दें, अगर आपके काम के लिए कोई भी सेवा कराया हूं, तो मैं राजनीति को प्रणाम कर लूंगा। अन्यथा आप सभी फिर से मुझे उस लायक बनायें।ताकि आप सभी का सेवा करूं। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने पूर्व मंत्री के पक्ष में जमकर नारे लगाये।

मौके पर मनोज गिरी, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह,बाबा मणिकांत गिरी,उप प्रमुख खुर्शीद आलम,वीरेंद्र कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद, राकेश मिश्रा, आनंद मिश्रा, मुखिया रामदेव भगत,अजय कुमार,भोला सिंह, फिरोज आलम, सत्येंद्र यादव, नगीना पटेल,अब्दुल हसन,लालू मियां,फिरोज आलम,शेख सालमगीर, महानंद यादव, हरिनारायण कुशवाहा आदि मौजूद रहें

Check Also
Close