[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

आधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयां
अरवलबिहारराज्य

मृतक राहुल चंद्रवंशी और दशरथ चौधरी के परिजनो से मिले वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी एवं जिला संयोजक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता। 

मृतक राहुल चंद्रवंशी और दशरथ चौधरी के परिजनो से मिले वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी एवं जिला संयोजक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता।

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

पूर्व जिला पार्षद व वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी एवं जिला संयोजक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता ने ओझा बीघा गांव जाकर मृतक राहुल चंद्रवंशी और दशरथ चौधरी के परिजनो से मिले तथा पीड़ित परिवारों को धान्धस बांधने का अनुरोध किया।

अध्यक्ष ने प्रेस व्यान जारी कर बताया कि पीड़ित परिवार से जो जानकारी प्राप्त हुआ है, जिससे यह दोनो युवक का साजिश रच कर हत्या की गई है। मृतक के परिवार के अनुसार जो दोनो मानव कंकाल मिला है वह आधे अधूरा कंकाल था और टुकड़े मे था।

कंकाल का अंग मे हड्डी पर नाम मात्र के भी मांस का अंश नही है और अंग के भीतर फेफड़ा, हृदय, लिवर अन्य अंग कुछ भी नही था परिजनों के द्वारा जो कंकाल का फोटो दिखाया जा रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई केमिकल के द्वारा मांस को गलाया गया है, हड्डी पूरी तरह सफेद दिख रहा हैl

यह कैसे हो सकता है, जबकी कंकाल के उपर कपड़ा, बेल्ट, पर्स, आधार कार्ड, पैसा जस के तस था। इस परस्थित मे पुलिस प्रशासन को आधुनिक तकनीक से गहन जांच की आवश्यकता है। इस तरह का हत्या इस क्षेत्र में पूर्व कभी नहीं हुआ है।

हत्यारों ने जिस तकनीक से हत्या किया है वह क्षेत्र के लिए गंभीर विषय है। सरकार व जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा हो और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये एवं पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाए ।

इस मौके पर भाजपा जिला युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, गुड्डू कुमार, रमेश पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also
Close