
सर्ट फेके कुर्ता पहने राजनीतिक पर कब्जा जमाये: आनंद कुमार चन्द्रवंशी
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
करपी प्रखंड स्तरीय वैश्य- अति पिछड़ा एकता मंच के एक बैठक निजी मैरेज हाॅल मे आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता उदय किशोर प्रसाद ने किया। मंच का संचालन अवधेश बिंद ने किया।
मुख्य वक्ता वैश्य – अति पिछड़ा एकता मंच के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की सर्ट फेके कुर्ता पहने राजनीतिक पर कब्जा जमाये आगे कहा कि राजनीतिक से ही वैश्य व अति पिछड़ा समाज सर्वांगीण विकास होगा।
जो -जो समाज राजनीतिक पर कब्जा जमाये है उसका विकास निश्चित हुआ है, इस लिये वैश्य – अति पिछड़ा का युवा वर्ग राजनीतिक में आगे आये।
वैश्य – अति पिछड़ा राजनीतिक के वंचित समाज है जो वोट तो देते आया है पर विधानसभा में जिले से प्रतिनिधित्व करने का मौका कभी नहीं मिला है, वोट प्रतिशत के हिसाब से देखा जाये तो वैश्य अति पिछड़ा समाज का वोट लगभग 45 प्रतिशत है यानि प्रत्येक विधानसभा मे एक लाख से उपर वोट है । जबकि वैश्य – अति पिछड़ा समाज के पूर्वज कांग्रेस पार्टी , राजद, जदयू, भाजपा, वामदल को वोट देते आये है।
लेकिन आज तक विधान सभा चुनाव मे इस समाज को किसी भी दल अरवल जिले मे मौका देना उचित नही समझा है अत: इस बार मौका नही मिला तो वैश्य अतिपिछड़ा समाज एकता बनाकर दोनो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा।

इस बैठक मे मुख्य संबोधनकर्ता एकता मंच के संरक्षक सिद्घनाथ प्रसाद गुप्ता, संयोजक कामेश्वर ठाकुर, अरविन्द निषाद, जय शाहु, सुनील साव, अरविन्द विश्वकर्मा, शिवाकान्त मालाकार ,अमितेश कुमार मंटु, गोरव चौरसीया, अनिल कुमार, उपसचिव विमल ठाकुर , रंजीत चन्द्रवंशी, डाॅ सत्येंद्र पंडित, नवीन ठाकुर, मनीष विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे |




















