चंदौली – विकास खंड चकिया की ग्राम पंचायत फिरोजपुर में जेसीबी से बंधा खुदाई का मामला सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि प्रधान ने बंधा जेसीबी से खुदाई करके मिट्टी गांव के सटे आईटीआई कॉलेज में बेच दिए हैं यही नहीं गौशाला में प्रधान द्वारा कम एवं अधिक पशु दिखाकर अधिक पैसे निकाले जा रहे हैं, यह सभी जानकारी मीडिया ने गांव में पहुंचकर ग्रामीण लोगों से और गांव से बजुर्गों से पूछताछ किया तो सच्चाई सामने आई