[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

गोवर्धन पूजा पर लोहराडीह में हुआ भव्य दंगल प्रतियोगिता

गोवर्धन पूजा पर लोहराडीह में हुआ भव्य दंगल प्रतियोगिता

जिले के कई नामचीन पहलवानों ने दिखाया दमखम

तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू प्रखंड के लोहराडीह गाँव में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर यदुवंशी सेना अध्यक्ष / समाज सेवी ( धीरेंद्र यादव ) के द्वारा भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ और उत्साह के बीच रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सासाराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह की पत्नी ने परंपरागत विधि-विधान से किया। मंच संचालन नंदन कुमार ने किया। वहीं रेफरी की जिम्मेदारी आशुतोष कुमार एवं फिजिकल अकादमी के संचालक सरोज यादव ने निभाई।

दंगल में यूपी/बिहार और जिले के 30 जोड़ी दिग्गज पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

मुकाबलों के उपरांत सासाराम विधानसभा के बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने विजयी पहलवानों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर बिजेंद्र यादव, अंजीत यादव, करण यादव, कुश यादव, जवाहर यादव, रवि यादव, अरुण सर, विकास यादव, प्रिंस यादव, छोटू यादव, भुलू यादव, राजन यादव, शुभम यादव, अमन यादव, बीटू यादव, योगेंद्र कुशवाहा, प्रभु यादव, अविनाश यादव, सिकेंद्र यादव, प्रेम यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पहलवानों को मंच मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है।

Check Also
Close