Saturday 08/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर उकेरी श्री श्री रविशंकर की मनमोहक तस्वीरफारकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन 13 मार्च को, तैयारी को लेकर हुई विशेष बैठककुर्था के आरपीएस कर्मी का पैसा लेते वायरल हो रहा वीडियोट्रक-टेंपो भीषण हादसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलकर सांत्वना देने एवं आर्थिक सहायता करने पहुंचे चंद्रवंशी चेतना मंच के टीमकलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने डॉ दिलीप जायसवाल को नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं होली और राम नवमी को शांति पुर्वक मनाने को लेकर बटिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितहेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन एवं हैंड एंबेडरी का परीक्षा प्रखंड केंद्र कुर्था में हुआ संपन्नगर्मी को देखते हुए रोहतास जिले में चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट सासाराम से किया रवानारोहतास नोखा प्रखंड के लवडा पंचायत में हुआ होली पर्व को लेकर सदभावना समिति की बैठकश्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का जल भरी से हुआ शुभारंभ 
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सुखलही से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, धंधेबाज चकमा दे फरार, हुआ चिन्हित

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय पुलिस ने होली पर्व और लोकसभा चुनाव में शांति बहाली के लिए शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान काफी तेज कर दिया है। मैनाटाड़ पुलिस के द्वारा सुखलही गांव में घर में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया गया ।

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सूखलही गांव में शराब की बोतलों का स्टॉक किया गया है। जिसका होली में इस्तेमाल किया जा सकता है ।जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीएसआई सौरभ कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को देखते एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा।

भागे हुये व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो उत्तर प्रदेश में बिक्री करने वाले 38 पीस एटपीएम अंग्रेजी ट्रेटा फ्रूटी एवं 59 पीस किंगफिशर शराब की बोतल जप्त की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब के धंधेबाज को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Check Also
Close