[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
खगड़ियाबिहारराज्य

फारकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन 13 मार्च को, तैयारी को लेकर हुई विशेष बैठक

फ़रकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन के इतिहास में कई डीएम, एसपी, एसडीओ भी दर्ज कर चुके हैं अपना नाम: - डॉ अरविन्द वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

फारकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन 13 मार्च को, तैयारी को लेकर हुई विशेष बैठक

फ़रकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन के इतिहास में कई डीएम, एसपी, एसडीओ भी दर्ज कर चुके हैं अपना नाम: – डॉ अरविन्द वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

रिपोर्ट एस के वर्मा 

खगड़िया। फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक विशेष बैठक डॉ कवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्मेलन आगामी 13 मार्च को नेशनल स्कूल, खगड़िया के सभागार में आहूत होगी।

बैठक में संस्थापक अरुण कुमार वर्मा ने महामूर्ख सम्मेलन के सफरनामे को सदस्यों के समक्ष रखा, जिसे सुन युवा कलाकारों में काफ़ी उत्साह दिखा। वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा खगड़िया के इतिहास में महामूर्ख सम्मेलन का एक अलग पहचान है,

जहां आई ए एस, आई पी एस, डीडीसी, एसडीओ, एमएलए, डीएम, एसपी, डीएसपी तथा कई अधिकारियों ने महामूर्ख सम्मेलन के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। डॉ गुलासनोवर ने कहा महामूर्ख सम्मेलन में सौहार्दपूर्ण वातावरण का स्पष्ट चित्रण दिखता है।

डॉ रविशंकर राजहंस ने कहा कलाकारों का महासंगम महामूर्ख सम्मेलन में होता है। गुड्डू ठाकुर ने कहा सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग करें ताकि संस्थापक सह वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा का मनोवल बढ़ता रहे।

बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे डेंजरस डांस कंपनी के डायरेक्टर सुमित कुमार, डॉ मजहबी प्रवीण, मुकेश यादव, पिंकेश कुमार, सदानंद सत्यार्थी, राम प्रवेश पासवान, अंजू देवी, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, सतीश यादव, दिनेश ठाकुर, मो० अशफ़ाक, हरिकिशोर, अभिषेक, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष तथा चंदन यादव आदि।

Check Also
Close