[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Crime Newsबिहारराज्यसीवान

घुस का विरोध करने पर प्र०प्राचार्य पर एससी/एसटी थाने में केस

सीवान शिक्षा विभाग का रवैया ठीक नहीं:- प्र०प्राचार्य

क्लर्क द्वारा लगाये गये आरोप की उच्चस्तरीय जांच की मांग

सीवान संवाददाता: बी०डी०बी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया के प्रभारी प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

डा०तिवारी ने जून-2023 के वेतन भुगतान हेतु डीपीओ, स्थापना, सीवान को पत्रांक-58, दिनांक – 30/09/2023 को आवेदन दिया था।

किन्तु इसपर विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहा। समय-समय पर डा० तिवारी विभागीय क्लर्क से मिलते रहे, लेकिन एक ही बात कहा जाता रहा इंतजार कीजिये हो जायेगा।

पुनः डा० तिवारी डीईओ सीवान से मिलकर पत्रांक-70, दिनांक-27/05/2024, के माध्यम से वेतन भुगतान के लिए आग्रह किया, तो डीईओ, सीवान द्वारा भुगतान हेतु डीपीओ स्थापना, सीवान के यहाँ अग्रसारित कर दिया गया।

प्र०प्राचार्य स्थापना कार्यालय पहुंचकर डीपीओ, स्थापना से भेंट कर यथाशीघ्र वेतन भुगतान के संबंध बातचीत किया तो तत्काल डीपीओ, स्थापना द्वारा विभागीय क्लर्क श्री शिवनारायण बैठा जी को बुलाने के लिए कहा गया, किन्तु उस दिन शिवनारायण बैठा जी कार्यालय नहीं आये थे।

डीपीओ स्थापना द्वारा दिनांक-27/05/2024 को कहा गया कि आप जाईये, जून के पहले सप्ताह में वेतन आपके खाते में चला जायेगा।

जून का प्रथम सप्ताह बीतने के बाद विभागीय क्लर्क से जब संपर्क किया गया तो टालमटोल कर दिया गया और कहा गया मिलते रहिये, उनका इशारा सेवा शुल्क की ओर रहा,जिसका हमने सदा विरोध किया है।

पुन: डा० तिवारी ने मोबाइल से शिवनारायण जी से संपर्क किया तो उन्होंने सीधे कहा अभी नहीं होगा जहाँ जाना है जाईये। हमने कहा कि आप डीईओ सर एवं डीपीओ सर के आदेश से बडे तो नहीं है।

हम इसकी शिकायत एसीएस महोदय, बिहार से भी करेंगे तो शिवनारायण जी ने फोन काट दिया पुनः फोन किये कि भुगतान हो जायेगा और 21/06/2024 को जून-2023 का भुगतान हो गया किन्तु जुलाई-2023 के शेष 1000/ रूपये का भुगतान रोक दिये।

बकाया भुगतान करने से नाराज शिवनारायण जी ने बदले की भावना से अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना, सीवान में हमारे विरूद्ध केस दर्ज करवा दिया।

सीवान शिक्षा विभाग के विषय में बेवाक टिप्पणी करते हुए प्र०प्राचार्य ने कहा कि सीवान, शिक्षा विभाग का रवैया नकारात्मक है। डा० सुशील ने स्थापना क्लर्क शिवनारायण जी द्वारा झूठा आरोप लगाकर जो केस दर्ज किया गया है।

उसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग सीवान अपर मुख्य शिक्षा सचिव, बिहार,डीएम, एसपी, डीईओ एवं डीपीओ स्थापना, सीवान से किया है। प्र०प्राचार्य ने कहा कि शिवनारायण जी के मोबाइल नंबर -9801100551 जिसपर हमारी 18/06/2024 को उनसे बातचीत हुई थी।

उसका काल डिटेल्स निकाला जाय, ताकि पुन: कोई एक सम्मानित व्यक्ति पर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं जुटाये‌।

Check Also
Close