[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

लोक स्वस्थ अभियंत्रण विभाग अरवल की लापरवाही के आलम ये है की गांवों में चापाकाल बिगड़ा हुआ है पर ये विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रहा

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

लोक स्वस्थ अभियंत्रण विभाग अरवल की लापरवाही के आलम ये है की गांवों में चापाकाल बिगड़ा हुआ है पर ये विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है।

गर्मी की मौसम चरम पर है और ये विभाग चापाकाल मरम्मत के नाम पर उड़न जस्ता टीम गठित कर के गहरी नींद में सो गई है।

उक्त बातें पुर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है की क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया की करपी प्रखंड के झिकतिया और नादी गांव में कई हथिया चापाकाल बिगड़ा हुआ है, जिसकी तत्काल सुचना क्षेत्र के कनिय अभियंता पीएचईडी को दूरभाष पर बात कर के दिया है।

साथ में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बिगड़े हुए चापाकाल के डिटेल भी भेजा गया है पर एक भी चापाकाल का ठीक नहीं किया गया है।

आगे पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जब चापाकाल ठीक नहीं हुआ तो हमने माननीय एमएलसी श्री जीवन कुमार के प्रतिनिधी के रुप में जिला परिषद् के सामान्य बैठक में भाग लेते हुए इस मुददे को रखा फिर भी यह चापाकाल नही ठीक किया गया।

हद तो तब हो रहा है कि माननीय जिला प्रभारी मंत्री श्री हरि साहनी जी के अध्यक्षा में जिला कार्यवायन समिती के बैठक में इन चापाकाल को बनाने को लेकर पीएचईडी के इंजीनियर को कहा गया, लेकिन वही ढाक के तीन पात अभी तक इन गावों के चापाकाल बिगड़ा पड़ा है।

पानी के लिए आम लोग के साथ साथ बच्चे निराश होकर लौट रहे हैं। जिला पदाधिकारी अरवल से मांग है की शीघ्र संज्ञान में लेकर इन चपाकल को चालू करवाए।

Check Also
Close