Tuesday 21/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनातहज भवन में बोले-मेरा लक्ष्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है: प्रशांत किशोर फिल्म चम्पारण सत्याग्रह से प्रभावित सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने क्रिएटिव हेडशत चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण पूजन सम्पन्नचौथी पूण्यतिथि पर पत्रकार उपेंद्र तिवारी को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिमोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा: –डॉक्टर राकेशएंकवास कार्यक्रम के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया गया निरीक्षणकॉलेज कर्मियों एवं अभिभावकों में खुशी की लहरसमस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजनमशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चा
अरवलबिहारराज्य

बिजली उपभोक्ता संघ द्वारा 7 सितंबर को पूरा कुर्था बंद रहेगा

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

विजली उपभोक्ता संघ, कुर्था आज 03/09/2024 को सूर्य मन्दिर परिषर में बैठक किया, बैठक में संघ के लोगो ने सर्व समती से निर्णय लिया की बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर वापसी को लेकर 07 सितंबर 2024 को सभी बिजली उपभोक्ता स्वतः कुर्था बंद रखेंगे।

उपभोक्ता संघ के लोगो ने बैठक को संबोधित करते हुए,कहा की विजली उपभोक्ता संघ, कुर्था के द्वारा बिजली कार्यालय पर 28 अगस्त 2024 को जो विशाल प्रदर्शन किया।

उसमें सभी महिला – पुरुष,छात्र – नौजवान, बुधिजीवि आंदोलनकारीयों को क्रांतिकारी सलाम करते हैं, तथा विजली विभाग को एक चास किया है।

दूसरा चास 7 सितंबर 2024 को कुर्था बंद कर करेंगे। और बिजली विभाग को बतायेंगे की जब तक स्मार्ट मीटर नहीं हटाओगे तब तक धरवाहिक आंदोलन चलेगा।

इसलिए 7 सितंबर को पुरा कुर्था बंद रहेगा। 

आगे अंदोलनकारियो ने कहा की दिल्ली -पटना की सरकार हमहीं लोगो से वोट लेकर सरकार बनाती है, और सरकार सभी सरकारी संस्था को बड़े पूंजीपतियों के हाथो बेच रही है।

उसी में से एक है बिजली विभाग जो पूंजीपतियों से बड़े रकम लेकर उसी के हाथों प्राइवेट कर दी है, जिसका मार हमलोग झेल रहे हैं। बड़े पुंजिपति जनता से बड़ी मुनाफा कमाने के लिए नॉर्मल मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दी है।

जिसका बोझ हमलोग पर पड़ रही है, पांच सौ का रिचार्ज कराने पर पांच दिन के अंदर पांच सौ रु काट लिया जाता है और दो सौ से तीन सौ रु माईनस में कर दिया जाता है।

बिजली विभाग का मनमानी इस कदर है की हमलोग सरकार एवं बिजली विभाग से तंगों तवाह हैं, तथा मानसिक एवं आर्थिक रूप से पड़ताडिट हो रहें हैं,इसलिए आनेवाला दिन में सरकार का इसका ख्मीयाजा जरूर भुगतना पडेगा।

हमलोग स्मार्ट मीटर वापसी को लेकर स्वेच्छा से शांति पूर्वक कुर्था बंद करेंगे, गाड़ी मालिक, एवं टेम्पू चालक से भी आग्रह करता हूँ की कभी गाड़ी बंद कर हमलोग को समर्थन करें।

बैठक को अवधेश यादव, रूपेश कुमार, आदित्य कुमार, उर्फ टिंकू, रमेश कुमार, पिंटू कुमार, संजीत कुमार, सुनील चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।

भवदीय

आदित्य कुमार उर्फ टिंकू

    उपाध्यक्ष

विजली उपभोक्ता संघ, कुर्था

Check Also
Close