[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
अरवलबिहारराज्य

माले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –माले

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • भाजपा-जदयू सरकार में अपराधी बेलगाम गरीबों की आवाज उठाने वाले नेता का हो रहा हैं हत्त्या –अवधेश यादव

भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड सुनील चंद्रवंशी को 09 सितंबर के शाम 7 सात बजे के बीच हत्या अपराधियों ने गोली मार कर इमामगंज करपी मुख्य मार्ग पर कोचहासा के पास कर दी ।

अपराधी इतना बेखौफ थे कि वह हत्या कर निर्भीक होकर चले गए । पुलिस बाद में खानापूर्ति के लिए इधर-उधर पैतरेबाजी करते रही । लेकिन अभी तक कोई भी मुख्य अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जा सका हैं ।

हत्यारे को गिरफ्तारी करने को लेकर आज अरवल बंद करने एवं पूरे बिहार में पतिवाद मार्च निकाला गया, कुर्था में भी प्रतिवाद मार्च निकाल कर कुर्था बस स्टैंड में रोड जाम कर सभा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए,भाकपा – माले के प्रखंड सचिव, अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं,

दलित गरीबों की आवाज उठाने वाले नेताओं को फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल में डाल दिए जा रहा हैं या तो उनकी हत्या कर दी जा रही है, उसी की कड़ी माले नेता सुनील चंद्रवंशी है, जिनको हत्त्या कर दिया गया।

आगे उन्होंने कहा कि सामंती ताकत एवं आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है । सरकार से किसी भी तरह का डर अपराधियों में अब नहीं है । लिहाजा, किसी की भी जान कभी भी चली जा सकती है।

नीतीश के राज में चोर, लूटेरा, हत्यारा और अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, ईमानदार एवं समाज में गरीब गुरबों के आवाज उठाने वाले की जिंदगी हमेशा खतरे में रह रही है। न जाने कब कहां हत्त्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं।

सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड राजेश्वरी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से गरीबों की रक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए प्रतिवाद करना जरूरी है।

बढ़ते अपराध को रोकना एवं सुनील चंद्रवंशी की हत्यारे को गिरफ्तार कर फाँसी दिवाना है तो सरकार को और उसके सरकारीतंत्र को खिलाफत करना और प्रतिवाद करना आवाज बुलंद करना बहुत जरूरी हैं ।

ताकि अपराधियों को साथ देने वाली सरकार पर अंकुश लगाया जा सके।और बेलगाम अपराधी पर भी लगाम लगाया जा सके।

 सभा को जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के आवाज उठाने वाले कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगा रही है,जबकि अपराधियों को नियम में बदलाव करके छोड़ने का काम कर रही है।

तथा सरकार गरीबों के संघर्ष करने वाले नेताओं को फर्जी मुकदमा में फसा दिया जाता है,तथा वैसे कुछ नेताओं को जिन्हें मुकदमा में फंसने के बजाय अपराधियों को खुला छूट देकर हत्या करवाया जा रहा है । कामरेड सुनील चन्द्रवंशी के शहादत कभी भी बेकार नही जायेगा।

भाकपा माले इस घटना के खिलाफ जोरदार आंदोलन तेज करेगा और अपराधियों की गिरफ्तारी में कोताही हुई तो और बड़ा आंदोलन की तैयारी की जाएगी ।

सभी नेताओं ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उनके पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

सभा को कारू मांझी, सतेंद्र दास, गणेश यादव, विनय चौधरी, बृज यादव, विशु यादव, आदि ने भी संबोधित किया।

भवदीय

अवधेश यादव

भाकपा – माले प्रखंड सचिव, कुर्था

Check Also
Close