[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsनवादापटनाबिहारराज्य

भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों-दबंगों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा

बच्चे-वृद्ध-महिलाएं खुले आसमान में रहने को विवश, पशु संपदा समेत पैसे की लूट

ब्यूरो रिपोर्ट बीरेंद्र चंद्रवंशी 

नवादा में दलित बस्ती पर हमले-आगजनी कांड में पुलिस संलिप्तता की जांच की जाए

पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल नवादा रवाना, स्थानीय माले टीम पहुंची गांव में

हमलावरों पर धारा 302 का भी मुकदमा दर्ज हो

80 में 34 घरों को जलाया, शस्त्रों से लैस अपराधियों ने हमला किया, थाना महज 1 किलोमीटर दूर

पीड़ितों के आवास और भोजन की तत्काल व्यवस्था करे जिला प्रशासन

पटना 19 सितंबर 2024: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती पर आग्नेयास्त्रों से लैस नंदू पासवान अपराधी गिरोह द्वारा हमले, आगजनी और पशु संपदा की लूट की भयावह घटना की कड़ी भर्त्सना की है. कहा कि भाजपा-जदयू शासन में दबंगों-ठेकेदारों का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है.

गया से लेकर नवादा तक दलित समुदाय खासकर मुसहर लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह विडंबना ही है कि उस इलाके के कद्दावर नेता माने जाने वाले श्री जीतनराम मांझी आज केंद्रीय मंत्री हैं लेकिन दलितों पर हमले की घटनाएं कम होने की बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही माले के पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल नवादा रवाना चुके हैं. इस बीच स्थानीय पार्टी नेता का. भोला राम के नेतृत्व में एक जांच दल घटनास्थल पर पहुंचा जिसमें अजीत कुमार मेहता और सुदामा देवी शामिल हैं. माले नेताओं ने सबसे पहले पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था करवाई. उन्होंने कल रात से ही कुछ नहीं खाया था. बच्चे-बूढ़े-महिलाएं खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

माले जांच दल ने कहा है कि उक्त गांव की 15 एकड़ 59 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर कुल 80 परिवार (67 घर मुसहर, 12 घर रविदास व एक घर रमानी) बसे हुए हैं. ये लोग कुछ जमीन पर खेती का भी काम करते हैं. स्थानीय ठेकेदार और इलाके की सामंती ताकतों से गठजोड़ रखने वाला नंदू पासवान की लंबे समय से इस जमीन पर निगाह रही है. जमीन पर कब्जा करने के ही उद्देश्य से उक्त गिरोह ने आग्नेयास्त्रों से लैस होकर बीती रात दलित टोले पर हमला किया. बमबाजी की गई, कई राउंड गोलियां चलाई गईं, लोगों से मारपीट की गई और फिर पेट्रोल-डीजल छिड़ककर कई घरों में आग लगा दी गई.

80 में 34 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. 100 मुर्गियां, 26 बकरी सहित कई पशु जलकर मर गए. गायों और बछड़ी को हमलावर उठाकर ले गए. पैसों की भी लूट की गई. भय व डर का माहौल ऐसा था कि 35 वर्षीय अनिल मांझी की हृदयाघात से मौत हो गई.

माले जांच दल कहा कि मुफस्सिल थाना घटनास्थल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है. 112 नंबर पर फोन करने पर लगभग 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची, तबतक अपराधी अपने कारनामे को अंदाज दे चुके थे. इस कारण इस घटना में पुलिस की संलिप्तता की संभावना दिख रही है.

माले जांच दल ने यह भी पाया कि अनिल मांझी की मौत को स्थानीय प्रशासन रफा-दफा कर देना चाहता था. माले नेताओं ने नंदू पासवान पर धारा 302 लगाने की मांग पुलिस से की है जिसमें वह आनकानी बरत रही है.

भाकपा-माले ने बिहार सरकार को चेताया है कि दबंगों के बढ़े मनोबल पर रोक लगाए. कमजोर लोगों के हक-अधिकार व जीवन की रक्षा में सरकार व प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही का करारा जवाब बिहार की जनता उन्हें आने वाले दिनों में देगी.

कुमार परवेज
मीडिया प्रभारी, भाकपा-माले, बिहार

Check Also
Close