[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यशेखपुरा

सीपीआई का जन आक्रोश मार्च 28 को लेकर, नेता गांव -गांव जाकर लोगो से मांग रहे समर्थन

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में सीपीआई ने 28 सितंबर शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष जन-आक्रोश प्रदर्शन के तैयारी में जुटे एवं गांव-गांव मे सीपीआई के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग टीम बनाकर भ्रमण कर रहे! और जन समस्याओं को चिन्हित कर रहे हैं!

गौरतलब है, कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय गुलेश्वर यादव नीधीश कुमार गोलू, ललित शर्मा दिनेश मांझी, शिवनारायण ठाकुर,अजय कुमार कैलाश रविदास,विश्वनाथ प्रसाद, राजेंद्र महतो राजकुमार चौधरी सिंघेश्वर मांझी ,धर्मराज कुमार धुरी पासवान समेत बड़ी संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव में पदयात्रा गांव सभा आम सभा कर रहे हैं!

प्रभात कुमार पांडेय के बताया कि जिले के बाक,बरैयाविघा गंगटी कोसरा एकसाड़ी पचना भदौस जयमंगल मदारी कैथमा, गगरी महासर सरारी, पिंजरी,लालू नगर, सर्वा ,पैन,माटोखर समेत दर्जनों गांव मे गांव -सभा आम-सभा पदयात्रा की टीम भ्रमण कर रही है!

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर भूमि सर्वे करने वाले कर्मियों के द्वारा किसान और गरीबों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है!

ठीक उसी तरह स्मार्ट मीटर के तहत बिजली विभाग भी बड़े पैमाने पर उपभोक्ता को चूना लगाने का काम कर रही है।

जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार लिप्त है गांव के अंदर दवा और डॉक्टर की व्यवस्था नहीं के बराबर है। गांव-गांव में जन आक्रोश रैली की चर्चा और पर्चा वितरण किया जा रहा है!

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान समेत दर्जनों नेता जन आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे हैं।

Check Also
Close