Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
जमुईबिहारराज्य

वैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 वैश्नवी दुर्गा मंदिर बटिया मे कलाकारों द्वारा बनाई जा रहे माता भगवती दुर्गा की मुर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी अष्टमी तिथि दिन गुरुवार को बेलभरनी पुजा होगी।

जिसमे सभी श्रधालु महानुभावों से अपील है कि आप सभी लोग इस बेलभरनी पुजा मे भाग लेकर पुन्य का भागी बने ।

कमेटी के सचिव लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली आदेशानुसार दशमी तिथि दिन शनिवार को माता भगवती की विदाई की जायेगी ।

श्री बरनवाल ने आगे बताया कि पिछले 40 वर्ष पूर्व माता भगवती दुर्गा की मुर्ति का स्थापित रामखेलावन मिस्त्री , समाज सेवी यमुना प्रसाद बरनवाल एवं विद्वान पंडित श्री सहदेव पांडेय के द्वारा स्थापित किया गया था ।

कोषाध्यक्ष ललन बरनवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी मंदिर परिसर के मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा ।

इस मेले को शॉति ओर सोहार्द पुर्ण वातावरण में मनाने के लिए कमेटी अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव , सचिव लालु प्रसाद बरनवाल , कोषाध्यक्ष ललन बरनवाल के अलावा कमेटी सदस्यों मे ओंकारनाथ बरनवाल , सुखदेव प्रसाद यादव , रंजित प्रसाद यादव , राजेंद्र पासवान , महेंष प्रसाद यादव , मोहन यादव , प्रकाश पासवान , राजकुमार सिंह , बासदेव यादव , मथुरा यादव , कारु पासवान आदि शामिल हैं ।

Check Also
Close