[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

हक हकूक के लिए एकजुट हुये शिक्षा सेवक, बैठक कर बनायी रणनीति

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: अपने हक हकूक के लिए प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा सेवकों ने रविवार को बीआरसी परिसर में एकजुट होकर विशेष रणनीति बनाया।

साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से करने और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नजीर अहमद ने किया।वही मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में पहुंचे संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार रजक को फुलमाला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी शिक्षा सेवक मनयोग से अपने ड्यूटी का निर्वहन करे।हम अच्छा काम करेगे तो उसका अच्छा परिणाम मिलेगा।

सरकार ने जिस उद्देश्य से हमारी बहाली की है उस उदेश्य को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार ने हमलोगो को बहुत कुछ दिया है,और आगे भी बहुत कुछ देने जा रही है।

वहीं बैठक में मानदेय कटौती, सीएल, ई-शिक्षकोष पर हाजिरी बनाने सहित कई समस्याओं को शिक्षा सेवकों ने बारी बारी से रखा जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने सकारात्मक जबाब दिया।

मौके पर अफसार हुसैन,अतिरसुल अंसारी,सुरेंद्र बैठा, सरफराज आलम,सत्यप्रकाश बैठा, अलिएमाम, अफरोज आलम, परमेश्वर बैठा, अम्बिका बैठा, सबनम खातून, अजमेरी बेगम, ताहिरा खातून, अजय बैठा, अरमान आलम, अफजल आलम,खन्नु बैठा, धर्मराज बैठा, अलीमहम्द मियां ,अकबर बैठा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close