[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

अमरेंद्र ने डीसीए अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जाने-माने समाजसेवी और खेल प्रेमी अमरेंद्र कुमार अतरी ने जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) के अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

जिला क्रिकेट संघ के चुनाव कार्यालय संचारदूत , कचहरी रोड , जमुई में उपस्थित सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और डॉ. निरंजन कुमार को श्री अतरी ने अपना नामजदगी का पर्चा सौंपा।

बाद में उन्होंने चुनाव कार्यालय परिसर में इंतजार कर रहे कलमकारों से संवाद करते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे अत्यंत लोकप्रिय खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

बाजीगरों के कल्याण के लिए ठोस पहल के साथ विभिन्न क्रिकेट लीगों के सफल आयोजन हेतु कारगर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से क्रिकेट से जुड़े हितकारी कार्यों के लिए मौका दिए जाने की अपील की।

    उधर डीसीए के सहायक निर्वाचन पदाधिकार शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सभी शीर्ष पदों के लिए चुनाव 30 नवंबर को कराए जाएंगे।

जमुई शहर का सुसज्जित होटल “जैनेक्स ब्रिज” को मतदान केंद्र के रूप में नामित किया गया है। मतदान का समय पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्धारित है।

वोटिंग के बाद 30 नवंबर को ही मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने संबंधित जनों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया।

    इधर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि डीसीए के शीर्ष पदों में शामिल उपाध्यक्ष के लिए पहचान रखने वाले स्वजन अशोक कुमार सिंह , सचिव पद हेतु राजेश कुमार , कोषाध्यक्ष का पद हासिल करने के लिए प्रकाश कुमार भालोटिया तथा संयुक्त सचिव पद के लिए राकेश कुमार सिंह ने नाम निर्देशन पत्र समर्पित किया है।

उन्होंने आगे कहा कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 25 नवंबर को होगी जबकि पर्चा वापसी की तिथि 26 नवंबर निर्धारित है।

डॉ. कुमार ने संभावित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि को तय कार्यक्रमों में सदेह हिस्सा लिए जाने की गुजारिश की। उन्होंने भी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर जोर दिया।

     उधर डीसीए से जुड़े स्नेही जन संजय कुमार सिंह , इमरान खान , सन्नी आदि ने नामांकन प्रक्रिया को सुगम , सुलभ , सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए गतिशील रहे। खेल प्रेमियों ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को यथोचित सहयोग दिया।

Check Also
Close