[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

शिक्षा सेवकों की हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर लिया गया निर्णय, सरकार व अधिकारियों का जताया अभार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के एमजेके काॅलेज बेतिया के प्राग‌ण में बिहार संविदा कर्मी शिक्षा सेवक शिक्षा, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज मूल संघ जिला इकाई पश्चिमी चंपारण बेतिया के तत्वावधान मे जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार रजक ने किया।

वही मंच का संचालन जिला सचिव राजेश कुमार ने किया। बैठक मे पश्चिमी चम्पारण जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार रजक ने कहा कि ईपीएफ मे 278 शिक्षा सेवकों कि जो त्रुटि हुई है उसका सुधार अविलंब कराया जाए। उम्मीद है अगामी जनवरी माह में 5% इन्क्रीमेंट की राशि आएगी। राशि आते ही अविलंब भुगतान कराया जाय।

जो भी समस्याए शिक्षा सेवको की हो रही हो उस पर पदाधिकारियों से मिलकर त्वरित निदान कराया जाए। आगे उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षा सेवक तन मन से अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।

जिसका पॉजिटिव रिपोर्ट भी अधिकारियों के जांच में मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार हम लोगों का भविष्य उज्जवल करेगी। वही बैठक मे संगठन की मजबूती पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

वही जिला अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा मा. शि. साक्षरता पश्चिमी बेतिया का आभार जताते हुए कहा कि उक्त पदाधिकारी के द्वारा हम सभी शिक्षा सेवकों का मानदेय ससमय भुगतान किया जा रहा है। जिसके लिए हम सभी उन अधिकारियों का भी शुक्रगुजार हैं।

वही मौके पर उप सचिव श्यामनंदन कुमार,मनोज बैठा, अशोक बैठा,यादोलाल बैठा, फेकू बैठा, विपीन कुमार, जटाशंकर बैठा, नजीर अहमद, अतिरसूल अंसारी सरफराज आलम,मिथलेश कुमार बैठा, नंदकिशोर राम रमाशंकर राम सहित काफी संख्या मे लोगों मौजूद रहे।

Check Also
Close