[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

झाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज झाझा के बोस बगान में दुनियां का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका पहला मैच कटौना बनाम सोनो के बीच खेला गया।
सबसे पहले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि जी एवम् अन्य प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उन लोगों का हौसला बढ़ाया। जैसा कि आप जानते हैं युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल अब क्रिकेट बन गया।

अभाव में भी हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और, जिला, प्रखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं।

उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव ने बताया कि आज बच्चों के खेल के मैदान पर भी भू माफियाओं की बुरी नजर है? आखिर बच्चे खेलेंगे नहीं तो बिकास कैसे करेंगे, मजबूत कैसे बनेंगे?

तो वही चन्दन मथुरी ने भी चिन्ता जाहिर की। उधर, आंदोलन के लिए फेमस फ़ुटल कपार ने कहा कि हमारे बच्चों के लिए जो खेल के मैदान हैं कमसे कम उसकी कोई सौदेबाजी नहीं करें यदि ऐसा किया गया तो हम जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

झाझा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवी कुमार जी कहा कि बच्चों के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा हम करेंगे।
वैसे भी BOD रवि जी पब्लिक से दोस्ती करने वाले और समस्या को खुद देखने और सुनने वाले अधिकारी है।


वहीं सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द कुमार ने भी बच्चों के खेल मैदान को बेचे जाने की बात पर, पर चिंता जाहिर की।

खबर भेजे जाने तक मैच जारी था।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से,झाझा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधी रविन्द्र कुमार यादव, पंचायत समिती प्रतीनिधी चन्दन माथुरी ,सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, समाजसेवी बिनोद यादव ऊर्फ फूटल कपार एवं कई गणमान्य और कमेटी लोग ऊपस्थित रहे।
बता दें कि इस मैच का आयोजन बरमसिया के स्टार क्रिकेट क्लब बोस बागान बरमसिया ने किया था।

Check Also
Close