Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पशु बांझपन निवारण शिविर में सैकड़ों मवेशियों की हुई जांच, दी गयी दावा

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पशुपालन विभाग के निर्देश पर पशु चिकित्सालय मैनाटाड़ के तत्वावधान में इनरवा में देवीगंज मैदान में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम के द्वारा अस्सी पशुपालकों के तीन सौ बीस छोटे बड़े मवेशियों का इलाज किया गया।

वहीं पशुपालकों को दवा भी वितरित की गयी।कैंप में टीभीओ डॉ अवधेश कुमार ने पशुपालकों को मवेशियों के रख रखाव के साथ विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया।

साथ ही पशुओं में बांझपन नहीं हो,इस पर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गयी।ठंड के मौसम में मवेशियों को कैसे रखा जाये,इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

मौके पर टीभीओ डॉ अवधेश कुमार के अलावे पशुधन सहायक छोटन कुमार,टीका कर्मी नीतीश कुमार,डाटा आपरेटर राधामोहन श्रीवास्तव के साथ मोबाइल भेटनरी यूनिट के स्टाफ भी मौजूद रहें।

Check Also
Close