Friday 10/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
प्रसिद्ध चिकित्सक मुंशी शर्मा की तेरहवीं पर पहुंचे प्रशासनिक, मीडिया व राजनितिक क्षेत्र के कई दिग्गजजिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड शिक्षा की टीम ने बढ़ाई दावथ प्रखंड की शानशिक्षा ही एकमात्र हथियार है हम तमाम 90% दबे कुचले लोगों के लिए: राकेश कुमारश्रेया गौतम, पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप अमेजन प्राइम का होंगी हिस्सापुलिस अधीक्षक ने किया वंशी थाने का औचक निरीक्षणजिला पदाधिकारी ने बेलखरा गांव पहुंचे, प्रगति यात्रा का लिया जायजासमाज सेवी प्रणव कुमार ने ठंड में गरीबों असहाय बेसहारा के बीच बाटे कम्बलबढ़ती ठंड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का आयोजनकुएं मे डुबने से 13 वर्षिय युवक की मौतश्री राम के चरित्र से आज के युवा प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारे:- अखिलेश कुमार
पुरस्कार

श्रेया गौतम, पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप अमेजन प्राइम का होंगी हिस्सा

इस जनवरी में अमेजन प्राइम पर प्रसारित होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख ब्लॉगर श्रेया गौतम शामिल होंगी। श्रेया गौतम ने कहा, “मैं अपनी विनम्र यात्रा को इस उम्मीद के साथ साझा कर रही हूं कि यह युवा महत्वाकांक्षी व्यक्तियों में लचीलापन और जुनून पैदा करेगी,

जिन्हें हम भविष्य के गतिशील व्यक्तित्व के रूप में देख सकते हैं।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे।

विपिन अग्निहोत्री ने कहा, “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

” श्रेया गौतम के चयन के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा कि वह आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनका शामिल होना युवा ब्रिगेड के बहुत से व्यक्तियों को अपनी पूरी क्षमता का पता लगाने के लिए प्रेरित करेगा।

Check Also
Close