[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पुरस्कार

रोहतास जिला में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुआ मतदान शपथ कार्यक्रम

रोहतास जिला में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुआ मतदान शपथ कार्यक्रम

रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 14.10.2025 से प्रखंड एवं जिला स्तर तक मतदान शपथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मतदान शपथ को ध्यान रखते हुए सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है की शपथ का अनुपालन ईमानदारी पूर्वक करें क्योंकि आपकी ईमानदारी देश और बिहार का भविष्य तय करेगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी समेत रोहतास जिला निवासी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम के तहत कई स्लोगन को लोगों के बीच सुनने को मिल रहे हैं जैसे-

‘पहले जलपान, फिर मतदान’ ‘आपका वोट, आपका भविष्य’

यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित कराया जा रहा है।

जिसमें BDO, BPRO, BCO एवं अन्य के द्वारा मतदान मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं ने बढ़कर भाग लिया हैं।

महिलाएं जो कल तक जो घर तक ही समिति थे। वह आज घर से बाहर निकाल कर सभी के साथ कदम से कम मिला रहे हैं। जो कल तक इन सब चीजों से दूर थे।

अभियान के तहत उन्हें बहुत कुछ समझने और जानने का मौका मिल रहा है। महिलाओं के उत्थान के प्रति जीविका अपनी बहुत ही बेहतर भूमिका निभा रहा है। इस भूमिका को आगे बढ़ते हुए जीविका एवं जीविका की महिलाओं ने इस अभियान को और भी बड़े स्तर पर मजबूत बनाने की ओर अग्रसर है।

विशेष कर महिलाओं को मतदान के दिन उनके प्रति सुविधाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। बताया जा रहा है की जो महिला आने में सक्षम नहीं है। उन्हें वहां महिलाओं के लिए अलग से कतार, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कमरा इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।

महिलाओं ने इसके प्रति अपनी खुशी जाहीर की। इस प्रकार देखा जा सकता है की जिला पदाधिकारी महोदय के निदेशानुसार रोहतास जिला में युद्ध स्तर पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जा रहा है और यह कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव तक इसी तरह से चलता रहेगा।

पदाधिकारी गण ने लोगों से यह अपील और आग्रह कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें और बढ़-चढ़कर मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें।

Check Also
Close