[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशपुरस्कारविदेशसाहित्य

डॉ. अभिषेक कुमार को उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के हाथों से मिलेगा सम्मान

डॉ. अभिषेक कुमार को उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के हाथों से मिलेगा सम्मान

काठमांडू (नेपाल)। साहित्य, शांति, मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ठेकमा ब्लॉक के ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ.अभिषेक कुमार को नेपाल में ‘‘SAARC Pride Award 2025’’ से सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 24 अगस्त 2025 को काठमांडू स्थित एलो पगोड़ा होटल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस (से.नि.) परमआनंद झा करेंगे, जबकि नेपाल के उप प्रधानमंत्री माननीय प्रकाश मान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

धरा धाम इंटरनेशनल, बुद्धिस्ट वर्ल्ड पीस फाउंडेशन तथा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वभर से अनेक देशों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. अभिषेक कुमार एक प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं ख्यातिलब्ध लेखक हैं, जिन्होंने समाज, संस्कृति, शिक्षा एवं आध्यात्मिक चेतना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अब तक उन्होंने 22 उम्दा पुस्तकों की रचना की है तथा उनकी प्रेरक लेखनी ने अनगिनत लोगों को मानवता, एकता और समरसता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र की स्थापना भी किया है जहां देश भर से सैकड़ों लोग मानवता के विभिन्न विषयों पर अनुसंधान कर रहे हैं।

इस सम्मान के लिए विश्व के चर्चित आध्यात्मिक व्यक्तिव धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ पाण्डेय जी महराज, डा प्रेम प्रकाश पाण्डेय, धर्मगुरु लामा घ्याछो रिन्पोछे नेपाल, डा पूजा निगम, डा नारायण यादव, सुनील दुबे आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दिए है।

Check Also
Close