[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

सरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ( रोहतास): दावथ थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ कुमार अश्विनी की अध्यक्षता में हुई।

थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सरस्वती पूजा कमिटि के लोगों से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा रखने एवं मूर्ति विसर्जन की जुलूस पर विचार विमर्श किया गया।

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि सरस्वती पूजा 03 फरवरी दिन सोमवार को होना है, डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.।इसका उल्लंघन करने वाले को पकड़े जाने पर संचालक पर कानूनी करवाई की जाएगी।

वहीं रखने के लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी है।वहीं मूर्ति विसर्जन बुधवार को शाम 5 बजे के पूर्व पास के काव नदी या पास के जलाशयों में अवश्य रूप से कर लेना है।

मौके पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार, एस आई रमाकांत सिंह, राधा कृष्णा राय, सिमरन कुमारी, ए एस आई अमरजीत कुमार,जितेंद्र कुमार,मुखिया संजय कुमार सिंह,राधामोहन सिंह , धनजी शर्मा, सेमरी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,बीडीसी राजेश यादव, परवेज सिद्दीकी,बनईला बाबा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close