[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

धन्य हैं वह पुत्र जो मां की याद में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर हैं:- पूर्व मंत्री

जय कुमार सिंह, समाज सेविका की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ/सूर्यपुरा(रोहतास): थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी गांव में मंगलवार को समाजसेवी महिला सुशीला देवी की चौथी पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल अंग वस्त्र का वितरण किया।

कार्यक्रम के मुख्य पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह के द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के कर कमलों से भी कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही धन्य है पिता विद्यानंद पांडेय व माता स्व सुशीला देवी जिनके पुत्र उनकी याद में गरीबों एवं असहाय के बीच ठंढ से बचने के लिए कंबल का वितरण किया ।

क्योंकि जब हम भगवान सूर्य को अर्घ देते हैं ।उसके पूर्व हम सब अपने पितरों को जो हमारे बीच नहीं है उन्हें याद करते हैं।

इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के अमित कुमार पांडेय के द्वारा अपनी दिवंगत माता समाजिक कार्यकर्ता सुशीला देवी की चौथी पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करना हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय,सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडे,पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, परवेज सिद्दीकी,सचितानंद सिंह,मनोज सिंह, राजेश सिंह, मुन्नु चंद्रवंशी, कृष्णा मिश्र,गोलू पांडेय,अमित पाण्डेय ,के साथ ही कई अन्य लोग थे.

Check Also
Close