
शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा जिला के टाउन थाना क्षेत्र के मटोखर गांव में शनिवार की देर शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. मृतक युवक शेखपुरा नगर क्षेत्र के बुधौली मोहल्ले का रहने वाला 36 वर्षीय सुबोध यादव बताया जाता है।
जानकारी के मुताबिक वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल व शेखपुरा नगर क्षेत्र के ही मटोखर गांव जा रहा था, तभी मटोखर गांव पहुंचने के बाद ही ससुराल से कुछ दूर पहले ही गोली मारकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
कुछ ग्रामीणों की माने तो देर शाम होने के कारण घटनास्थल के आसपास किसी प्रकार की कोई चहल पहल नहीं थी. इसी क्रम में हमलावरों ने पहले उसकी बाइक को रुकवाया और दोनों के बीच कुछ नोक झोंक हुई .इसी दौरान हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
इस घटना में गोली लगते ही वह वही लहूलूहान होकर बाइक से गिर पड़ा .घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए .थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गये .इस घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई .
घटना की सूचना मिलते ही शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है ओहि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि मृतक तीन बच्चों के पिता थे और मटोखर गांव निवासी कारू यादव के वह दामाद बताए जाते हैं. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका।




















