
आराधना पूजन सामग्री भंडार का हुआ उद्घाटन, अब मिलेगी सारी पूजन सामग्रियां एक ही छत के नीचे
वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा एवं समाज सेवी मधु पटवा ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट एस के वर्मा
खगड़िया। ज़िला मुख्यालय के मालगोदाम रोड में नगर परिषद के स्टॉल में “आराधना पूजन सामग्री भंडार” का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा एवं समाज सेवी मधु पटवा ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व विधि विधान पूर्वक वेद एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ एवं आरती गायन भी हुआ।
सनहा, बेगुसराय से पधारे पंडित जीतू झा ने पूजा कराया जब की यजमान थे अनूप ठाकुर। इस नए प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर पंडित मदन मोहन ठाकुर ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर उपस्थित मीडिया से मदन पंडित ने कहा अब, पूजन सामग्री हेतु लोगों को यत्र तत्र घूमना नहीं पड़ेगा। पूजन की सारी सामग्रियां एक छत के नीचे ही उपलब्ध हो जायेगा, उचित मूल्य पर ही।
सनद रहे, पंडित मदन यजमानों के यहां पूजा, पाठ, गृह प्रवेश, सत्यनारायण भगवान का पूजा आदि का कार्य सम्पन्न करते हैं। उक्त अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे अभिषेक ठाकुर, साधना देवी तथा आराधना आदि।




















